बिजनौर, अगस्त 24 -- शहर में लगातार बढ़ रही स्टंटबाजी की घटनाएं सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही हैं। शनिवार को एनएच-34 को किरतपुर रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास दो युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट करते देखे गए। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को एक व्यक्ति ने जब कार की रफ्तार धीमी करके युवकों को टोका तो वे दबंगई दिखाने लगे। हालांकि जब उक्त व्यक्ति ने उनकी वीडियो बनाने और पुलिस को सौंपने की बात कही तो वे थोड़े शांत हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल उनकी अपनी जान को खतरे में डालती है बल्कि यातायात नियमों का पालन कर रहे आम नागरिकों के लिए भी भारी जोखिम बनती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...