नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- -एनएचएआई ने वेस्ट विनोद नगर और पांडव नगर के पास बरसात में जलभराव होने की समस्या का निदान खोजा -सर्विस रोड को ऊंचा करने के लिए प्रस्ताव तैयार, अगले माह शुरू हो जाएगा काम नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। वेस्ट विनोद नगर और पांडव नगर के पास एनएच-नौ की सर्विस रोड पर बरसात में होने वाली जलभराव की समस्या दूर होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) ने इस हिस्से में सड़क को ऊंचा करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द टेंडर निकाल कर यहां पर यह कार्य शुरू करा दिया जाएगा। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि समस्या का स्थायी समाधान सड़क का हिस्सा ऊंचा करके ही होगा। अगले माह काम शुरू करा दिया जाएगा। इससे उम्मीद है कि अगली बार बारिश में दोनों स्थानों पर पानी नहीं भरेगा और यातायात सुगम रहेगा। बारिश होने पर एनएच-नौ की सर्वि...