विकासनगर, जनवरी 28 -- राजकीय इंटर कॉलेज क्वांसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत बुधवार को हुई। शिविर के पहले दिन स्वयं सेवकों को एनएसएस के महत्व और उद्देश्य की जानकारी दी गई। प्राथमिक विद्यालय में शुरु हुए शिविर की शुरुआत स्वयं सेवकों ने योग से शुरुआत की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम सिंह राणा ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर का उद्देश्य समझाते हुए बताया कि इस कैंप का मकसद युवाओं को समाज सेवा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इससे छात्र सामूहिक कार्य, कर्तव्य भावना और नैतिक मूल्यों को समझते हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य में मदद करेगा। साथ ही सभी विद्यार्थियों का माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण भी कराया गया। दूसरे सत्र में स्वयं सेवकों ने आसपास के विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया। जबकि देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयो...