रांची, नवम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट ने हजारीबाग से बरही एनएच-33 चौड़ीकरण परियोजना के दौरान सड़क किनारे मौजूद पेड़ों की कटाई रोकने और उन्हें अन्य स्थानों पर प्रत्यारोपित करने की मांग वाली याचिका पर चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें हजारीबाग के तीन डीएफओ और याचिकाकर्ता इंद्रजीत सामंथा को शामिल किया गया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि कमेटी 2 दिसंबर से पूर्व विस्तृत जांच रिपोर्ट दायर करे। यह निर्देश उक्त मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने दिया। इससे पूर्व मामले की सुनवाई के दौरान संबंधित विभाग द्वारा दायर जवाब पर अदालत ने असंतोष जताया। अदालत ने कहा कि दायर जवाब अधूरा है और जमीनी स्थिति स्पष्ट नहीं करता। इस पर कोर्ट ने सड़क किनारे लगा...