भागलपुर, दिसम्बर 14 -- प्रशासन द्वारा कहलगांव शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की मापी शनिवार को नहीं करायी गयी। जिलाधिकारी के दस दिनों के अल्टीमेटम में आठ दिन बीत जाने के बावजूद भी मापी नहीं हुआ। शहरवासियों का कहना है कि कहलगांव पिछले तीस वर्षों से लगातार जाम की समस्या झेल रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से लोगों में आक्रोश है। गौरतलब है कि शहर से गुजरने वाले एनएच निर्माण में दस मीटर चौड़ी सड़क के साथ दोनों ओर नाला और पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन के लिए स्थान निर्धारित किया जाना था। डीसीएलआर सरफराज नवाज ने शनिवार को कहलगांव अंचल अधिकारी के नेतृत्व में एनएच 80 की मापी कराए जाने की बात कही थी। हालांकि शनिवार को मापी नहीं होने पर अंचल अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि पूर्व में मापी करायी गयी है। वहीं सोमवार को एनएच की मापी कराई जाएगी।

हिं...