कोडरमा, सितम्बर 6 -- कोडरमा। कोडरमा जेजे कॉलेज से लेकर बरही तक फोरलेन सड़क का विधिवत उद्घाटन इसी वर्ष तीन जुलाई को हो चुका है। 28 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सड़क को बनाने में करीब 825 करोड़ रुपये हुए हैं। मगर सबसे सबसे बड़ा सवाल इस सड़क के सर्विस लेन को लेकर खड़ा हो रहा है। कई जगहों पर सर्विल लेन का काम आजतक पूरा नहीं कराया गया है। कई जगहों पर सर्विस लेन बनाए भी गए हैं तो उसपर गैराजवालों का अवैध रूप से कब्जा है। ऐसे में स्थानीय वाहन चालकों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे हालतों को देखते हुए शहरवासी जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि आखिर इसके लिए कबतक इंतजार करना होगा। सभी ने इंतजार खत्म करने की मांग संबंधित अधिकारियों से की है। आपको बताते चलें कि कोडरमा से होकर गुजरनेवाली एनएच के दोनों किनारों पर शहर में...