बागपत, अक्टूबर 9 -- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुए अलग अलग सड़क हादसों में ट्रक और कार चालक घायल हो गए। दोनों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहला हादसा दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मवीकलां गांव के पास हुआ। हसनपुर मसूरी निवासी जितेंद्र यादव अपनी कार से गांव लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वे घायल हो गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरा हादसा ईपीई पर खेकड़ा क्षेत्र में हुआ। औरैया निवासी अनुज ट्रक लेकर हरियाणा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक अज्ञात वाहन से टकरा गया, जिससे चांलक अनुज घायल हो गया। दोनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...