अररिया, जनवरी 22 -- अररिया,निज संवाददाता जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा और जुगाड़ गाड़ी का परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। यही नहीं एनएच या फिर एसएच पर चलने वाले ट्रैक्टर चालकों को रेडियम लगाकर चलने की अपील की गई है, ताकि दूर से ही वाहनों को दिखाई दे। दूसरी ओर परिवहन विभाग के इस आदेश के बाद से टोटो चालकों में रोष है। हालांकि जिले के परिवहन विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि ई-रिक्शा पर रोक को लेकर अब तक कोई विभाग से पत्र नहीं मिला है। लेकिन सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।पत्र मिलने के बाद ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग के आदेश में कहा गया है कि ठंड के मौसम में कोहरे के बीच बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ई-रिक्शा व जुगाड़ गाड़ी ...