अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की योजनाओं पर बजट संकट का सीधा असर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखने लगा है। बजट की कमी के चलते कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित हैं, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन, केंद्रों के संचालन और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर संकट गहरा गया है। अलीगढ़ में एनएचएम से जुड़े करीब तीन हजार कर्मचारी पिछले कुछ माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए मिलने वाले ई-वाउचर पिछले छह माह से जनरेट नहीं हो पा रहे हैं। इसके कारण महिलाओं को मजबूरी में निजी जांच केंद्रों का रुख करना पड़ रहा है। बजट अभाव के चलते यह व्यवस्था ठप पड़ी है। वहीं, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मरीजों को मिलने ...