लखनऊ, जुलाई 7 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों को जून का वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से हस्तक्षेप की मांग की है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के लखनऊ जिला अध्यक्ष डॉ. अभयानंद ने बताया कि मिशन निदेशालय ने सभी कर्मचारियों को महीने की पांच तारीख को वेतन भुगतान के आदेश दे रखे हैं। बाजवूद इसके बजट की अनुपलब्धता के चलते कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। मिशन निदेशक को इस संबंध में पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक बजट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों के स्थानांतरण हुए, जिससे कर्मचारियों को राहत मिली, लेकिन अब वेतन न मिलने से फिर कर्मच...