लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 1.25 लाख कर्मियों को वेतन देने के लिए 491 करोड़ रुपये दिया गया है। बजट के अभाव में उन्हें अगस्त महीने का वेतन नहीं मिल पा रहा था। अब उनका वेतन आगे भी सुचारू रूप से मिलता रहेगा। वेतन न मिलने पर कर्मियों ने विरोध किया था। केंद्रांश के रूप में 294 करोड़ रुपये और राज्यांश के रूप में 196 करोड़ रुपये दिए गए हैं। विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विनोद कुमार ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...