अल्मोड़ा, जुलाई 7 -- एनएचएम के तहत तैनात स्वास्थ्य आउटसोर्स कर्मी सोमवार को भी कार्यबहिष्कार पर डटे रहे। प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने विरोध जताया। जल्द वेतन देने व अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। सोमवार को भी आउटसोर्स कर्मियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि कई बार मांग के बावजूद अब उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। साथ ही ईपीएफ व ईएसआई संबंधी समस्याओं का निदान भी नहीं किया गया है। समस्याओं का निदान नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। वहीं, जिला अस्पताल, बेस, सीएमओ कार्यालय समेत जिले के अन्य अस्पतालों में तैनात इन कर्मियों के कार्यबहिष्कार पर जाने से अस्पताल व विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। एएनएम, नर्स व अन्य कर्मियों के नहीं होने से संचालन में दिक्कत आ रही है। विभाग के अन्य कार्यों पर भी असर पड़ रहा है। यहां हेमा बिष्ट, सूर...