नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण प्रायोजित राजमार्ग इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरआईआईटी) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) के रूप में मंजूरी मिल गई है। बयान में कहा गया है कि इस सार्वजनिक इनविट का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग संपत्तियों के मौद्रीकरण यानी उसे बाजार पर चढ़ाने की क्षमता को सामने लाने के साथ ही खुदरा और घरेलू निवेशकों को लक्षित करते हुए एक उच्च गुणवत्ता वाला, दीर्घकालिक निवेश साधन तैयार करना है। बयान में कहा गया है कि यह पहल राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचा विकास में सार्वजनिक भागीदारी को व्यापक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...