अयोध्या, अक्टूबर 6 -- रौजागांव, संवाददाता। रुदौली तहसील क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग भेलसर चौराहा पर बने फ्लाई ओवर के ढलान पर लगी हाईमास्ट लाइट का खंभा किसी वाहन की टक्कर से कई दिन पूर्व टूटकर गिर गया है। खंभे के साथ लगी केबल भी नीचे खुल गई है, जिससे मार्ग पर चलने वाले राहगीरों के लिए खतरा काफी बढ़ गया है। बारिश के समय यही स्थान परिवहन निगम की बसों के रुकने और यात्रियों के खड़े होने की सुरक्षित जगह भी है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा भी हो सकता है। आसपास लगे अन्य खंभों पर लाइटें जल रही हैं। लेकिन गिरे हुए खंभे को अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया है। इसे लेकर राहगीरों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासी शेख आफताब अनवर व हामिद अंसारी ने कहा कि एनएचएआई विभाग की लापरवाही से आम ...