हाथरस, जनवरी 21 -- सादाबाद। खंदोली-अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर किसानों में नाराजगी बढ़ गई है। किसानों का आरोप है कि बिना पूरा मुआवजा दिए और पर्याप्त समय दिए खेतों में खड़ी फसल को नष्ट किया जा रहा है।किसानों ने एसडीएम मनीष चौधरी को ज्ञापन देकर बताया कि दिसंबर माह में कुछ किसानों को भुगतान किया गया था, लेकिन कई किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। इसके बावजूद एनएचएआई की टीम खेतों में कार्यवाही कर रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।किसान नेताओं का कहना है कि मार्च 2024 में प्रस्ताव पारित होने के समय प्रशासन द्वारा मुआवजे के साथ ब्याज देने की बात कही गई थी, लेकिन ब्याज भुगतान में भी अनियमितता बरती जा रही है। किसानों का आरोप है कि उन्ह...