पूर्णिया, जनवरी 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया महिला कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एनईपी 2020 और भारत में कौशल विकास विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को कॉलेज के शारदा विज्ञान भवन में किया गया। संगोष्ठी में शिक्षक एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन सत्र से हुई, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के उद्देश्यों तथा इसके कौशल-आधारित, बहुविषयक और समावेशी शिक्षा पर विशेष जोर को रेखांकित किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने भारतीय शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन लाने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने कहा कि एनईपी 2020 कौशल-आधारित, समावेशी और मूल्यपरक शिक्षा के माध्यम से छात्रों, विशेषकर मह...