मेरठ, जुलाई 30 -- इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में एनईपी 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर आईक्यूऐसी और आईआईसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला का विषय एनईपी पांच : बिल्डिंग ए फ्यूचर रेडी इंडिया थ्रू हॉलिस्टिक एंड इंक्लूसिव एजुकेशन रहा। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता प्रो. बीएस यादव प्राचार्य डीएन कॉलेज ने विचार रखे। दूसरे सत्र में पैनल डिस्कशन में वक्ताओं आईक्यूऐसी कार्डिनेटर प्रो. दीप्ति कौशिक, प्रो. रीना गुप्ता, डॉ. ममता, डॉ. एकता चौधरी, डॉ ममता सिंह ने एनईपी के अवसर व चुनौतियों पर विचार विमर्श किया। तीसरे सत्र में कॉलेज की छात्राओं उर्वशी, समरीन आदि ने स्किल डेवलपमेंट कोर्स व विषयों को लेकर समस्याओं पर खुलकर बातचीत की। प्राचार्य प्रो. अनीता राठी ने कार्यक्रम की सराहना की। संचालन डॉ. स्वर्णा व डॉ. मोनिका, डॉ. दीक्षा ...