नई दिल्ली, जुलाई 12 -- राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शनिवार को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के मुद्दे पर कहा कि यह एनआरसी वापस लाने का एक तरीका है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश में 'अधिनायकवादी शासन लागू करना चाहती है। सिब्बल ने भारत के चुनाव आयोग और भाजपा के बीच 'साझेदारी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र में वोट बढ़े, जबकि बिहार में घटेंगे। कपिल सिब्बल ने कहा कि यह प्रक्रिया एक पायलट प्रोजेक्ट है, यह एनआरसी वापस लाने का एक और तरीका है। वे नहीं चाहते कि भारत में कोई और सत्ता में आए। महाराष्ट्र में उन्होंने वोटों की संख्या बढ़ाई, और यहां वे उन्हें कम कर रहे हैं। सिब्बल ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग और उनके (भाजपा) बीच साझेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...