मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य को लेकर गुरुवार को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन से रामदयालु नगर स्टेशन के बीच पांच नंबर गुमटी के पास दोपहर 12 से तीन बजे तक काम होना है। इससे विभिन्न एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों पर असर पड़ेगा। कुछ पैसेंजर ट्रेनों के अलावा दिल्ली व अन्य जगहों से आने वाली वैशाली एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित होगा। दरअसल, संबंधित इलाके में सिग्नल लगाए गए हैं। इससे जुड़े इंटरलॉकिंग के कार्य को पूरा करने के लिए तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया है। इसको लेकर बुधवार को जंक्शन प्रबंधन और अन्य संबंधित महकमे के अधिकारी व कर्मी तैयारी में लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...