जमशेदपुर, जनवरी 25 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में शनिवार को एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए पूर्व छात्र, संकाय सदस्य, वर्तमान छात्र और उद्योग जगत के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व छात्रों ने संकाय सदस्यों के साथ संवाद, अनुभव साझा करने और मेंटरशिप से जुड़े विषयों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी निदेशक कौशल किशोर सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लिंककोज लिमिटेड के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अनुराग सक्सेना और लार्सन एंड टुब्रो के परामर्शदाता भगवत सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने नेतृत्व, नवाचार, उद्यमिता और उद्योग-शैक्षणिक सहयोग की आवश्यकता पर विचार साझा करते हुए छात्रों और युवा इंजीनियरों को मार्गदर्शन दिया। निदेशक प्रो...