जमशेदपुर, जनवरी 24 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में उद्योग एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध कार्यालय के तत्वावधान में वार्षिक एलुमनाई मीट 2026 का शनिवार को टीएसजी, एनआईटी जमशेदपुर में आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से आए पूर्व छात्र, संकाय सदस्य, वर्तमान छात्र तथा उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस एलुमनाई मीट में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच सार्थक संवाद, अनुभव साझा करने तथा मेंटरशिप से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इससे संस्थान और उसके पूर्व छात्रों के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों को और सुदृढ़ करने में मदद मिली।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के पूर्व कार्यकारी निदेशक कौशल किशोर...