पटना, दिसम्बर 27 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) पटना का 14वां दीक्षांत समारोह शनिवार को मना। इनमें दो छात्रों को ओवरऑल टॉपर की उपाधि दी गयी। इसमें एक छात्र हर्ष नंदन वर्मा स्नातक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और दूसरा धरेश कुमार शामिल है। धरेश कुमार स्नातकोत्तर सिविल इंजीनियरिंग के छात्र हैं। इन दोनों ही छात्रों को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, निदेशक स्वर्ण पदक और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। स्नातक के एक छात्र और एक छात्रा को सर्वश्रेष्ठ स्नातक की उपाधि दी गयी। इसमें आर्किटेक एवं प्लानिंग के आनंद सेतु और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा थंडाव पुरंदेश्वर रेड्डी शामिल हैं। इन दोनों को इंडियन बैंक एनआईटी पटना शाखा द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ एक हजार एक रुपये प्रदान किये गये। एनआईटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुल 14...