जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत समारोह 29 दिसंबर को संस्थान परिसर में आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। इसमें रिहर्सल नहीं करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है। इस बारे में संस्थान की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं। एनआईटी में दीक्षांत की तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। इसके लिए दीक्षांत के एक दिन पहले 28 दिसंबर को दीक्षांत का रिहर्सल किया जाएगा। इसमें डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है। विद्यार्थियों को रिहर्सल में आधार कार्ड लेकर आने के लिए कहा गया है। दीक्षांत के लिए सभी विद्यार्थियों का आधार वेरिफिकेशन कर प्रवेशपत्...