भभुआ, मई 30 -- रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के नावाडीह खुर्द गांव का निवासी है नक्सली कैमूर के भगवानपुर व चांद एवं रोहतास के चुटिया थाना में दर्ज हैं कई मामले (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के मंडल कारा में बंद नक्सली से एनआईए की टीम ने शुक्रवार को तीन घंटों तक पूछताछ की। जेल में बंद नक्सली अरविंद राम उर्फ विशु राम उर्फ कौशल उर्फ जनक जी रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के नावाडीह खुर्द गांव का निवासी है। उसपर अवैध रूप से हथियार रखने, बेचने, उपयोग करने, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई आरोप हैं। उसके खिलाफ कैमूर जिले के भगवानपुर व चांद एवं रोहतास जिले के चुटिया थानों में कई मामले दर्ज हैं। एनआईए की टीम ने अरविंद से किस बिंदु पर पूछताछ की इसकी जानकारी अफसरों द्वारा नहीं दी गई। हालांकि एनआईए की टीम यहां पहले भी क...