मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- मेरा वजूद फाउण्डेशन के सहयोग से होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा के सभागार में नेशनल इस्टीट्यूट होलेस्टिक हैल्थ (एनआईएच) का 7वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगा नैचरोपेथी के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। शुक्रवार को कालेज में अयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य डा. चन्द्रशेखर शास्त्री, डा. आरएस डबास, डा. राहुल बंसल, डा. पीके चौहान, एड. पवन दूबे, चेयरमैन (एनआईएच) डा. विनोद कश्यप, प्रवेन्द्र दहिया, संजीव अग्रवाल, डा. कीर्तिवर्धन अग्रवाल, डा. राजीव कुमार, अनिल कुमार शास्त्री, हेमन्त चौधरी, आदित्य दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। चेयरमैन (एनआईएच) डा. विनोद कश्यप ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वस्थ गांव स्वस्थ भारत एवं चलो गांव की ...