आदित्यपुर, दिसम्बर 29 -- आदित्यपुर। एनआइटी जमशेदपुर में आज सोमवार को दो बजे भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए पूरे एनआइटी परिसर और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। राष्ट्रपति का कार्यक्रम एनआइटी ग्राउंड में आयोजित किया जाना है। सुरक्षा एजेंसियों ने बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2.05 बजे राष्ट्रपति का काफिला एनआइटी परिसर पहुंचेगा।कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों से लेकर डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तक, सभी को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा कारणों से पहचान...