आगरा, अक्टूबर 11 -- अप्सा खेलकूद फिएस्टा के तहत एथलेटिक मीट का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया। एथलेटिक मीट का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने उपस्थित जनों के समक्ष अपने-अपने ध्वज के साथ अपनी विद्यालय टीम का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रेम, सौहार्द्र, भाईचारे तथा खेल की भावना के विकास को प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। खेलकूद फिएस्टा के ट्रैक एंड फील्ड के अंतर्गत 26 विद्यालयों के छात्रों के लिए 4 श्रेणियो में दौड़ एवं रिले दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 265 बच्चों ने भाग लिया। एथलेटिक मीट में बालक एवं बालिका के लिए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ तथा 100 x 4 रिले दौड़ में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वयं को सर्वश्रेष्ठ स...