बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली। डीपीएस में इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन (आईएसए) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालय एथलेटिक मीट-2025 का समापन मंगलवार को हुआ। आयोजन में 32 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता ओवरऑल चैंपियन बालक वर्ग में मानस स्थली आवासीय विद्यालय तो बालिका वर्ग में बिशप कॉनराड सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहा। दीप प्रज्वलन के बाद रश्मि पटेल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह अनुशासन और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने युवाओं से देश निर्माण में भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा और खेल मिल...