बलरामपुर, जुलाई 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय की ओर से मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फुटबॉल, एथलेटिक्स व वुशू में प्रतिभागियों ने अपने भाग्य को आजमाया। विजय प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को फुटबॉल बालक वर्ग, वुशू बालक वर्ग एवं एथलेटिक्स बालक व बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि फुटबॉल में जनपद की 8 टीम, वुशू में 60 व एथलेटिक्स में 170 बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। उपक्रीड़ा अधिकारी प्रवेश कुमार गुप्ता ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में एजी हाशमी इंटर कॉलेज ने स्पोर्ट स्टेडियम बलरामपुर से 5-3 से फाइनल मुकाबला जीत लिया। कबीर, अभिषेक वर्मा, सम्यक राज कमल, आर्यन, प्रांजल कश्यप, अभय मिश...