उन्नाव, अक्टूबर 11 -- उन्नाव। शहर के जीआईसी ग्राउंड में माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में शालिनी ने जीत दर्ज कराई। वहीं, 400 मीटर मीटर बालक वर्ग में मिथुन अव्वल रहे। जीआईसी मैदान में शुक्रवार को जिलास्तरीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक पंकज गुप्ता, डीआईओएस सुनील दत्त ने कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर किया। सीनियर बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में शालिनी ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं दिव्यांशी यादव ने दूसरे स्थान पर रहीं। गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में फतेह खान अव्वल रहे। इसके अलावा 400 मीटर बालक वर्ग में मिथुन अव्वल रहें। वहीं सुमित सविता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जिला क्रीड़ा सचिव नवीन सिन्हा, अनूप सिंह परमात्मा शरण , अजब सिंह यादव, धर्मेश सिं...