गाज़ियाबाद, जुलाई 13 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्टेडियम में सोमवार से एथलेटिक्स की प्रतियोगिता शुरू होगी। दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के बालक और बालिका दोनों हिस्सा लेंगे। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर के अलावा अन्य स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी। इसमें करीब 40 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। विजेता खिलाड़ियों को समापन पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...