मधुबनी, जनवरी 14 -- मधुबनी, निज संवाददाता। वाटसन प्लसव टू उवि परिसर में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डा. अशोक यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री देशभर में खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। खेल से अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों और युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। राजनगर विधायक सुजीत कुमार पासवान ने कहा कि जब मैदान युवाओं से भरे रहेंगे, तभी देश स्वस्थ और सशक्त बनेगा। उन्होंने युवाओं से खेल के प्रति समर्पण भाव रखने की अपील की। मधुबनी विधायक माधव आनंद ने कहा कि सभी समाजिक और शैक्षणिक संस्थानों को खेल को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी शारीरिक और ...