मैनपुरी, नवम्बर 1 -- डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा में संपन्न अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नेशनल पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल नौ पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 अक्तूबर को हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय से जुड़े 70 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। नेशनल पीजी कॉलेज की छात्रा कंचन राजपूत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दस हजार मीटर एवं आठ सौ मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीते। बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा लवी राठौर ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शिवा यादव ने ऊंची कूद तथा सौ मीटर बाधा दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीते। बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आभा यादव ने दस हजार मीटर दौड़ मे...