अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरू पाठक ने भुवनेश्वर उड़ीसा में 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया नेशनल मीट रिकॉर्ड अपने नाम किया। 53.38 सेकंड में 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। भुवनेश्वर उड़ीसा में 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 10 से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित की जा रही है। अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के गांव गदा खेड़ा निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरू पाठक पुत्री राजवीर पाठक ने अंडर 20 महिला वर्ग 400 मी दौड़ 53.38 सेकंड में गोल्ड मेडल के साथ-साथ नया राष्ट्रीय मीट रिकार्ड भी बनाया है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विवेक कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुकी है नीरू पाठक अंडर 20 में भुवनेश्वर उड़ीसा में 400 मी...