नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- एथर एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 6 नवंबर को 11 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट शेयरधारकों पर लगा लॉक-इन खत्म होने और शेयरों में एक बड़े ब्लॉक डील के कारण आई। शेयरधारकों पर लगी छह महीने की पाबंदी खत्म होने के साथ ही कंपनी के 16.23 करोड़ शेयरों पर व्यापार की इजाजत मिल गई। नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, यह संख्या कंपनी के कुल शेयरों का 44 प्रतिशत है। मंगलवार को बंद भाव के आधार पर, इन शेयरों का मूल्य 10,800 करोड़ रुपये आंका गया। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सारे शेयर बाजार में बेच दिए जाएंगे, बल्कि अब उन्हें बेचने की अनुमति मिल गई है।प्रमोटरों और दूसरे निवेशकों की कितनी हिस्सेदारी? सितंबर महीनेतक के आंकड़ों के अनुसार, प्रमोटरों की कं...