पटना, सितम्बर 14 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में एड्स, प्रजनन स्वास्थ्य की जागरूकता और उपचार के लिए विभाग संकल्पित है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज 22 सितंबर को पटना बापू टावर सभागार में होगा। इसमें नौ राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, ओड़िशा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, दादर-नगर हवेली एवं दमन-दीव के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। मंत्री ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित हो रही है। पूरे देश में चार क्षेत्रीय स्तर पर क्विज हो रहा है। इन राज्यों से चयनित छात्र टीमें क्विज में एड्स और यौन संक्रमित रोगों पर अपनी जानकारी को साझा करेंगे। इसके विजेता राष्ट्रीय स्तर की रेड रिबन क्विज में हिस्सा लेंगे, जो 31 अक्टूबर को नागालैंड म...