फतेहपुर, जनवरी 14 -- फतेहपुर। प्रयागराज माघ मेला के तहत आगामी मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को प्रयागराज जोन एडीजी ज्योति नारायण जिले में पहुंचे। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रूट डायवर्जन, यातायात व्यवस्था और पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। भीड़ नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश दिए। एडीजी ने खागा क्षेत्र के नवीन मंडी परिसर में बनाए गए वाहन पार्किंग (होल्डिंग एरिया) और कोतवाली नगर क्षेत्र के मदारीपुर मोड़ तथा लखनऊ बाईपास स्थित रूट डायवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भीड़ नियंत्रण, वाहनों की सुचारु आवाजाही और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन पहुंचने पर एडीजी को गार्द द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद उन्...