मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मिर्जापुर। जिले में तैनात सीओ सदर अमर बहादुर को बेहतर कार्य के लिए एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने प्रशस्ति देकर सम्मानित किया है। वहीं एक दुष्कर्म मामले में तीन दिन के अंदर आरोप पत्र प्रेषित करने की कार्रवाई पर सीओ सदर को एसएसपी ने सम्मानित किया है। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के तहत नव चयनित 60,244 आरक्षियों को 15 जून को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया था। इस समारोह में जिले के नवचयनित आरक्षी भी लखनऊ में शामिल हुए थे। इन नवचयनित आरक्षी को नोडल अधिकारी अमर बहादुर के नेतृत्व में उनके परिवहन, आवास तथा आवागमन की समुचित व्यवस्था, अभ्यर्थियों की सुविधा, सुरक्षा और समयानुसार उपस्थिति सुनिश्चित कराई गई। नोडल अधिकारी का सराहनीय योगदान रहा। एडीजी जोन वाराणसी ने बेहतर कार्य के लिए सीओ सदर अमर बहा...