मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने फुगाना थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम थाना समाधान दिवस में भाग लिया, जहां दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। एडीजी ने फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को जाना और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को उनके त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाधान दिवस के बाद, एडीजी भानु भास्कर ने फुगाना थाने का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और अभिलेखों के उचित रखरखाव की जांच की। इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी कार्यप्रणाली, बीट व्यवस्था और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। एडीजी ने पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील रहने, प्रत्येक शिका...