शामली, दिसम्बर 19 -- अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर ने शुक्रवार को शामली जिले का एक दिवसीय भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डीएम और एसपी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ शहर क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर आमजन और व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। शुक्रवार को अचानक एडीजी के जनपद आगमन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। एडीजी सबसे पहले शामली कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी अरविंद चौहान, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी सुमित शुक्ला तथा क्षेत्राधिकारी नगर अपेक्षा निम्बाडिया भी कोतवाली पहुंचे। एडीजी भानु भास्कर ने अधिकारियों के साथ गांधी चौक, नया बाजार, बड़ा बाज...