धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले की सुनवाई सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई। कोर्ट ने पूर्व डीजीपी व हत्याकांड के समय एडीजी रहे अजय कुमार सिंह और तत्कालीन डीआईजी साकेत कुमार सिंह को गवाह के रूप में कोर्ट में बुलाने की अर्जी ठुकरा दी। आरोपी कुर्बान अली, चंदन सिंह, बिनोद सिंह, सागर उर्फ शिबू सिंह, धनजी सिंह, संजय सिंह व डबलू मिश्रा के आवेदन पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बहस कर सीआईडी के एडीजी और कोयला क्षेत्र के तत्कालीन डीआईजी को गवाही के लिए बुलाने की प्रार्थना की। इसका अभियोजन ने विरोध किया और कहा कि बचाव पक्ष सिर्फ समय बर्बाद कर रहा है। अदालत में यह मामला बहस के लिए चल रहा है और बचाव पक्ष बहस न कर सिर्फ है समय-समय पर आवेदन देकर मामले को ट...