महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्वच्छता समिति की यहां हुई बैठक में खराब प्रदर्शन वालों पर डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सख्त रवैया अपनाया। एडीओ पंचायत घुघली का प्रदर्शन संतोषजनक न होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से अटैच कर दिया। वहीं सर्वाधिक खराब उपस्थिति वाले 50 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही 15वें केंद्रीय वित्त के व्यय में निचलौल और धानी के सी ग्रेड होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन सुधारने की हिदायत दी। पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय के लिए लंबित 2722 आवेदनों के निस्तारण के निर्देश के क्रम में 446 आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया। अवशेष प्रकरणों का निस्तारण प्रक्रि...