जमशेदपुर, जून 9 -- एडीएल सोसाइटी कदमा की विशेष आमसभा सह चुनाव 15 जून को सोसाइटी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। रविवार शाम 6 बजे योग्य प्रत्याशियों की सूची सोसाइटी कार्यालय में चिपका दी गई। इस बार अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार जी सन्यासी राव, बी रवि शंकर और डोपा गणेश राव चुनावी मैदान में हैं। जनरल सेक्रेटरी पद के लिए काशी रेड्डी रघुनाथ राव और आर. सतीश कुमार आमने-सामने होंगे। वाइस प्रेसिडेंट के दो पदों के लिए छह उम्मीदवार, जॉइंट सेक्रेटरी के तीन पदों के लिए छह उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष (टीजर) के एक पद के लिए तीन उम्मीदवार, और जॉइंट टीजर के तीन पदों के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अतिरिक्त, कमेटी मेंबर के 9 पदों के लिए 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। प्रबंधन समिति का चुनाव बैलेट द्वारा गुप्त मतदान प्रणाली से कराया जाएगा। चुनाव में ...