बक्सर, जुलाई 11 -- पेज तीन के लिए ---- समीक्षा जमीन आवंटित करते हुए यथाशीघ्र पर्चा निर्गत कराएं समीक्षा में पाया कि बक्सर जिला का रैंक काफी पीछे है बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शुक्रवार को एडीएम अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एग्री सेन्सस, फार्मर रजिस्ट्रेशन, डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान व महिला संवाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान एग्री सेन्सस फेज-III, एग्री सेन्सस फेज-III की अंचलवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने एग्री सेन्सस का फिल्ड में जाकर निरीक्षण कराने का निर्देश दिया। साथ ही एग्री सेन्सस फेज-थ्री की सभी बिन्दुओं की गहनतापूर्वक जांच करने का निर्देश दिया। कहा कि अगर गड़बडी पायी जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित राजस्व कर्मचारी व अधिकारी की होगी। फार्मर रजिस्ट्रेशन की समीक...