सहारनपुर, जनवरी 16 -- शुक्रवार को एड़ीएम ई ने करीब 9 करोड रुपए की लागत से बनाई जा रही तहसील भवन की नवनिर्मित बिल्डिंग का बिल्डिंग बनाने वाली टीम के साथ निरीक्षण कर मानकों की जांच की। रेलवे फाटक के पास नवनिर्मित तहसील भवन में कई जगह दीवार में दरारे, बरामदे के फर्श, शौचालय के फर्श मे कमी होने की सूचना पर विधायक देवेन्द्र निम् ने तहसील भवन की बिल्डिंग का निरीक्षण कर नाराजगी जताते हुए बिल्डिंग की जांच कराने की बात कही थी। शुक्रवार को एडीएम ई संतोष बहादुर सिंह ने तहसील भवन की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील भवन की बिल्डिंग बनाने वाली सीएनडीएस की टीम ने एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय के बाहर बरामदे के फर्श की मानकों के अनुसार जांच की। जांच के उपरान्त टीम वापस चली गई। एसडीएम डॉ.पूर्वा शर्मा ने बताया कि एड़ीएम ई ने तहसील की ब...