फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद। अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक की। जिसमें आबकारी, विद्युत, खनिज की कम वसूली पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण कर अपने विभाग की राजस्व वसूली पर जोर दें। साथ ही उन्होंने खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर अंकुश लगाएं। प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाएं, जिससे अधिक से अधिक राजस्व की वसूली हो सके। मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन राम के अलावा सभी एसडीएम और तहसीलदार उपस्थित रहे। -- पत्नी की मौत के बाद पुत्री ले गया पति फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ के अब्बास नगर निवासी मदीना पत्नी आसिफ ...