लखनऊ, सितम्बर 13 -- शिवरी स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट एवं कान्हा गौशाला का प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ट्रेनीज ने शनिवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। यह भ्रमण कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस निरीक्षण का नेतृत्व अर्बन ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ के एडिशनल डायरेक्टर सौरभ की अगुवाई में किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सबसे पहले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का दौरा किया। यहां नगर निगम की ओर से कचरे के वैज्ञानिक प्रसंस्करण और प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी गई। प्लांट में लिगेसी और फ्रेश वेस्ट के पृथक्करण, कम्पोस्ट तैयार करने की प्रक्रिया और अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन की प्रणाली का प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने इस मॉडल की सराहना की...