बिजनौर, जून 7 -- अपर जिलाधिकारी वि/रा वान्या सिंह ने मण्डलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय, स्वाहेड़ी खुर्द (बिजनौर) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 220 लेखपाल अनुपस्थित पाए गए। शुक्रवार को जिलाधिकारी वि/रा वान्या सिंह ने निरीक्षण में पाया गया कि वर्तमान में लेखपालों के दो बैच सीधी भर्ती के लेखपाल व दूसरा मृतक आश्रित लेखपालों का बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। सीधी भर्ती के 108 लेखपाल व मृतक आश्रित बैच के 172 लेखपाल वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। दोनों बैच में उपस्थित प्रशिक्षु लेखपालों की संख्या कम पाई गई है। सीधी भर्ती के 32 तथा मृतक आश्रित बैच के 28 लेखपाल उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय विद्यालय से सम्बद्ध अ० रशीद राजस्व निरीक्षक, संजय कुमार राजस्व निरीक्षक व देवेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक उपस्...