मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फनगर। जनपद में रहे अपर जिलाधिकारी का दोस्त बताकर जालसाज ने एक व्यक्ति से 75 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपी ने खुद को सीआरपीएफ में कंमाडर बताकर पुराना सामान बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला केशवपुरी निवासी रणवीर सैनी के मोबाइल पर एडीएम प्रशासन की आईडी लगाकर मैसेज भेजे गए। आरोपी ने एडीएम प्रशासन का रिश्तेदार बताकर उसके फोन पर कॉल कर बात की। आरोपी ने खुद को सीआरपीएफ कमांडर संतोष कुमार बताया। उसने पीड़ित को पुराना सामान बेचने का लालच देकर पीड़ित से बैंक खाते में 75 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद फोन बंद कर लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सिविल लाइन पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...