बलिया, नवम्बर 1 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर राजस्व पत्रावली में मुख्य खातेदार का नाम विलोपित कर किसी अन्य का नाम दर्ज करने के आरोप में निलंबित रजिस्ट्रार कानूनगो के आरोपों की जांच डीएम ने अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) अनिल कुमार को सौंपी है। एडीएम ने उप जिलाधिकारी (बैरिया) आलोक प्रताप सिंह से संबंधित पत्रावली और इससे जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बैरिया निवासी विकास कुमार सिंह ने रजिस्ट्रार कानूनगो रविंद्र कुमार के खिलाफ पांच जनवरी 2023 को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उन्होंने बिना किसी अधिकारी के वैध आदेश के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुख्य खातेदार का नाम विलोपित कर भागमनी देवी पत्नी राम अशीष को लाभ पहुंचाया था। तत्कालीन तहसीलदार मनोज कुमार राय ने शिकायत की जांच के बाद रजिस्ट्रार...